top header advertisement
Home - उज्जैन << मिलन समारोह में हुई बच्चों, महिलाओं तथा कपल के बीच प्रतियोगिताएं

मिलन समारोह में हुई बच्चों, महिलाओं तथा कपल के बीच प्रतियोगिताएं


उज्जैन। अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत का 12वां पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं कपल के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
संयोजक दीपक राजवानी ने बताया कि मिलन समारोह में 3 से 12 वर्ष के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 1 मिनट कार्यक्रम बच्चों, महिलाओं एवं कपल के लिए आयोजित किया गया। एक अनोखा सामान्य ज्ञान एवं कई अन्य मनोरंजन एवं हास्य कार्यक्रम हुए। दोपहर में डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जूनियर ग्रुप, सीनियर ग्रुप तथा सुपर सीनियर ग्रुप के रूप में बच्चों ने प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बच्चे, महिला, पुरुषों के लिए चेयर रेस का आयोजन हुआ। शाम को हाउजी हुई तथा अंत में लक्की ड्रा एवं पुरस्कार वितरण पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों, महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी, चेतन वासवानी, दयालदास लालवानी, राजकुमार परसवानी, हेमंत मुलवानी, नारायण नरसिंघानी, तुलसीदास के. राजवानी, टीकमदास सोनी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply