उज्जैन चिमनगंज मण्डी दरगाह गेट के पास रतलामी नमकीन के सामने एक बस फुटपाथ पर चढ़ी आधा दर्जन टू व्हीलर चपेट में रोड़ हुआ जाम
उज्जैन चिमनगंज मंडी दरगाह गेट के पास रतलाम में नमकीन के सामने एक बस फुटपाथ पर चढ़ी जिसमें की करीब आधा दर्जन टू व्हीलर चपेट में आ गई वही रोड पर जाम लग गया और लोगों का हम घूमने लगा एक महिला घायल नजर आई पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस तेज गति से आते हुए टू व्हीलर वाहनों पर चढ़ती हुई नजर आ रही है फिलहाल पुलिस जांच में ड्यूटी है की आखिरी हादसा हुआ आगे इसमें कोई जानकारी नहीं हुई है