सामान्य भविष्य निधि अदालत 12 से 14 सितम्बर तक
उज्जैन 31 अगस्त। शासकीय कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के
निवारण के लिये महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी द्वितीय) द्वारा 12 से 14 सितम्बर तक सामान्य
भविष्य निधि अदालत का आयोजन विंध्याचल भवन भोपाल में किया जा रहा है। इस अदालत में
शासकीय कर्मियों के लेखा खातों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।