top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान गणेश के लिए एनआरआई बहनों ने भेजी राखी

भगवान गणेश के लिए एनआरआई बहनों ने भेजी राखी


देश भर में बुधवार 30 अगस्त को राखी का पर्व मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर के समीप स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भगवान गणेश को भाई मानने वाली बहने प्रति वर्ष उज्जैन के ज्योतिषाचार्य को राखी भेजती है। इस बार भी गणेश भगवान के लिए मुम्बई जयपुर बेंगलोर भोपाल इंदौर पाटन के साथ अमेरिका लन्दन और हांगकांग से भी बहनों ने राखी भेजी है।

श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर 30 अगस्त बुधवार को इस बार भद्रा का वास भूलोक पर होने से दिन में भद्रा के प्रभाव के कारण रक्षाबंधन का पर्व रात्रि में मनेगा। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रात 9 बजे बाद से राखी बांध सकेगी। महाकाल मंदिर के ठीक पीछे 15 फीट के बड़े गणेश के नाम से प्रसिद्ध गणेश मंदिर है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए आते हैं। पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि भगवान शिव और पार्वती को जगत माता पिता माना जाता है। और इस मान से भगवान गणेश को कई महिलाए अपना भाई मानती है। देश भर की कई बहने बड़े गणेश के लिए प्रति वर्ष राखी भेजती है। इसमें मुम्बई निवासी राजकुमारी जैन ने सोने की गिन्नी वाली राखी भी भेजी थी जो प्रतिवर्ष भगवान गणेश को राखी वाले दिन अर्पित की जाती है। इसके साथ ही भारत की सबसे बढ़ी 51 फ़ीट की राखी भी भगवान गणेश को को अर्पित की जाएगी।

Leave a reply