मध्य प्रदेश बनेगा देश का स्पोर्ट्स हब हर विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल के बुनियादी ढांचा ब्रेक डांस और ई-स्पोर्ट्स अकादमी बनेगी
उज्जैन 26 अगस्त। मध्य प्रदेश में तेजी खेल अधोसंरचना में हो रहे विस्तार के चलते अब
देश के स्पोर्ट्स हब के रूप में नई पहचान मिलेगी। नाथूबरखेड़ा में 176 करोड़ रूपये की लागत से
अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर निर्माण के पहले चरण में ऐथलेटिक और हॉकी स्टेडियम का निर्माण चल रहा
है। दूसरे चरण में 174 करोड़ रूपये की लागत और अगले चरण में 593 करोड़ रूपये की लागत से
मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम और अन्य खेल सुविधाएँ जल्दी ही मिलेंगी।
प्रदेश में दो ब्रेक डांस और ई-स्पोर्ट्स अकादमी भी शुरू की जा रही है। दोनों विधा को
ओलम्पिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खेल के रूप में शामिल किया गया है।
महिला फुटबॉल और जूनियर टीम को प्रोत्साहित करने के लिये फुटबॉल एसोशियेशन ऑफ
इंडिया के संयुक्त प्रयास से पेटर्न स्टेट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री खेल योजना में हर
विधानसभा क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचा बनाने की तैयारी चल रही है।
खेलों के आयोजन और सुविधाओं के चलते अब मध्यप्रदेश हरियाणा और महाराष्ट्र का मजबूत
प्रतिस्पर्धी बन गया है। कुछ क्षेत्र में मध्यप्रदेश का पूरे देश में कोई मुकाबला नहीं है। मध्यप्रदेश का
खेल परिदृश्य पिछले डेढ़ दशकों में पूरी तरह बदल गया है।