आपदा मित्र द्वितीय चरण प्रशिक्षण का समापन हुआ
उज्जैन- डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि आपदा मित्र योजना के द्वितीय चरण में 150 आपदा मित्रों का प्रशिक्षण होमगार्ड लाइन में आयोजित किया जा रहा था। इसका समापन सोमवार को हो गया। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन सामग्री का किट वितरण डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा किया गया। उन्होंने आपदा मित्रों को आगामी समय में आने वाली ड्यूटियों के बारे में बताया और कहा कि आपदा मित्रों द्वारा अपने कर्त्तव्यों का सम्पादन पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाना चाहिये। कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर श्री देवीसिंह परते, श्रीमती रूबी यादव, श्री दिलीप बामनिया, सुश्री गायत्री वर्मा, सुश्री हेमलता पाटीदार सहित एसडीईआरएफ टीम व कार्यालय का स्टाफ मौजूद था।