प्रधानमंत्री द्वारा आज राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान एवं एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण का शुभारम्भ शहडोल में किया जायेगा जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में टीएल बैठक में दिये गये निर्देश
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन अभियान एवं एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण का शुभारम्भ शहडोल में किया जायेगा। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे और एडीएम श्री अनुकूल जैन द्वारा टीएल बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयुष्मान कार्ड वितरण ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में निर्देश दिये गये कि मंगलवार को समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष आयुष्मान ग्राम सभाएं आयोजित की जायें। कार्यक्रम के एक दिन पहले ग्राम रोजगार सहायकों/आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय नागरिकों को आयुष्मान ग्राम सभा में उपस्थित होने के लिये घर-घर जाकर आमंत्रित किया जाये। गांवों में मुनादी कर ग्राम सभा का प्रचार-प्रसार किया जाये। उल्लेखनीय है कि मंगलवार 27 जून को सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट कराया जायेगा। ग्राम सभाओं में आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जायेगा। बैठक में निर्देश दिये गये कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के अनुभव मंच से साझा करवाये जायें। हर ग्राम सभा में विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष को आमंत्रित किया जाये। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम के पहले सभी स्थलों पर हितग्राहियों के बने आयुष्मान कार्ड पहुंचा दिये जायें। उक्त कार्यक्रम के गांव में सीईओ जनपद पंचायत और शहर में सीएमओ प्रभारी रहेंगे। बैठक में निर्देश दिये गये कि आयुष्मान ग्राम सभाओं के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाये। हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड वितरित किये जायें। आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी तहसील स्तर पर शान्ति समिति की बैठकें आयोजित की जायें। लाड़ली बहना योजना में जिन हितग्राहियों को ई-केवायसी शेष हैं वे पूरे किये जायें। आरबीसी 6(4) के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये कि सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के पूर्व जीआरएस, सचिव और सीएमओ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आगामी कार्यवाही करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।