झगड़ा सुलझाने के लिये आई दादी को धक्का-मुक्की के दौरान आया अटैक, मौत
उज्जैन- उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र के फाजलपुरा में पारिवारिक झगड़ा को सुलझाने के दौरान दादी को हार्ट अटैक आ गया जिससे दादी की मौत हो गई। घटना के बाद वृद्ध महिला के परिजन ने आरोप लगाया कि पोती के पति और ससुराल वालों ने धक्का दिया। इस कारण दादी गिर गई व उनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने इसे हार्ट अटैक बताया है और जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार के मुताबिक बड़नगर निवासी ईदिया बी की पोती फाजलपुरा में रहती है। पोती नगमा का उसके पति रईस और ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था। इस पर उसने मायके फोन लगाकर सूचना दी थी। पोती का झगड़ा होने पर दादी यहां समझाइश देने के लिए आई थी लेकिन इस दौरान झगड़ा होता रहा और घबराहट में धक्का-मुक्की के दौरान वृद्ध महिला को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार को परिजनों के सुपुर्द किया गया। टीआई परिहार ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के मामले में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है लेकिन वृद्धा की मौत के मामले में डॉक्टरों द्वारा हार्ट अटैक बताए जाने पर जांच की जा रही है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर वृद्ध को हार्ट अटैक आया था। फाजलपुरा क्षेत्र में पारिवारिक झगड़ा समझाने के दौरान हार्ट अटैक आने से वृद्ध दादी की मौत हो गई।