top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक श्री मालवीय ने चार ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिये 9 लाख रु. स्वीकृत किये

विधायक श्री मालवीय ने चार ग्रामों में निर्माण कार्यों के लिये 9 लाख रु. स्वीकृत किये


उज्जैन- घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने क्षेत्र के चार ग्रामों में विविध निर्माण कार्यों के लिये नौ लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। जिला पंचयत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम दिदियाखेड़ी में सामुदायिक गतिविधियों के लिये स्थाई शेड निर्माण कार्य हेतु तीन लाख रुपये, ग्राम करनावद में सामुदायिक गतिविधियों के लिये स्थाई शेड निर्माण कार्य हेतु दो लाख रुपये, ग्राम राजोटा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये दो लाख रुपये और ग्राम रूनाहेड़ा में सीसी रोड कार्य के लिये दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a reply