तराना विधायक श्री परमार ने विविध कार्यों के लिये 30 लाख रु. मंजूर किये
उज्जैन- तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेश परमार ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विविध निर्माण कार्यों के लिये 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम चिकली में खेल गतिविधि के लिये स्थाई शेड निर्माण कार्य के लिये चार लाख रुपये, ग्राम कनार्दी में खेल गतिविधि हेतु शेड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये, ग्राम रायपुरा में पुलिया निर्माण कार्य के लिये चार लाख रुपये, ग्राम बंजारी में खेल गतिविधियों के लिये शेड निर्माण हेतु चार लाख रुपये, ग्राम कांकरिया मीरपुर में शेड निर्माण के लिये दो लाख रुपये, इसी ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये दो लाख रुपये, ग्राम बगोदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये डेढ़ लाख रुपये, ग्राम बरनावद में खेल गतिविधियों के लिये शेड निर्माण हेतु चार लाख रुपये और ग्राम करेड़ी में भी खेल गतिविधियों हेतु स्थाई शेड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये तथा ग्राम खेड़ा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिये ढाई लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। उक्त कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित जनपद पंचायत सीईओ और निर्माण एजेन्सी सम्बन्धित ग्राम पंचायतें रहेंगी।