top header advertisement
Home - उज्जैन << जल नमूनों का नियमित परीक्षण किया जा रहा

जल नमूनों का नियमित परीक्षण किया जा रहा


उज्जैन- उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित जलस्त्रोतों की जल शुद्धता के परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एनएबीएल एक्रीडीटेशन जल परीक्षण प्रयोगशाला उज्जैन में स्थापित है और विकास खण्ड तराना एवं खाचरौद मुख्यालय पर एनएबीएल रिकगनिशन जल परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित है। इन प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित जलस्त्रोतों के जल नमूनों का नियमित परीक्षण किया जा रहा है। इन प्रयोगशालाओं में आमजन भी जल नमूनों का न्यूनतम शुल्क से जल परीक्षण करा सकते हैं। प्रयोगशालाओं में आईएस 10500 मापदण्ड के अनुसार जल नमूनों का परीक्षण किया जाता है। मई माह में ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों के 306 जल नमूनों के जल परीक्षण कराये गये हैं। सभी नमूनों का जल पीने योग्य पाया गया। इस आशय की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने दी।

Leave a reply