top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद ने पेयजल टेंकर एवं सीसी रोड निर्माण के लिये 15 लाख रु. से अधिक की राशि मंजूर की

सांसद ने पेयजल टेंकर एवं सीसी रोड निर्माण के लिये 15 लाख रु. से अधिक की राशि मंजूर की


उज्जैन-       उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने पेयजल के लिये चार टेंकर एवं दो ग्रामों में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 15 लाख 83 हजार 665 रुपये की राशि स्वीकृत की है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम जयवंतपुरखेड़ा, बकानिया, नाहरिया, गुनई एवं दुदरसी में पेयजल के लिये टेंकर क्रय करने के लिये प्रति टेंकर एक लाख 56 हजार 733 रुपये के मान से कुल पांच टेंकरों के लिये सात लाख 83 हजार 665 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो उज्जैन रहेगी। इसी तरह ग्राम कड़ाई में सीसी रोड के लिये तीन लाख रुपये और ग्राम लसुड़िया बेचर में सीसी रोड के लिये पांच लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

Leave a reply