top header advertisement
Home - उज्जैन << आईटीआई में प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथी 25 जून

आईटीआई में प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथी 25 जून


उज्जैन -       शासकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री के.एल. सुनहरे द्वारा जानकारी दी गई कि आईटीआई में सत्र- 2023 के प्रवेश प्रारंभ हैं। इसमें विभिन्न व्यवसायों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, आरएसी, आईओटी, प्लंबर, कोपा, फैशन टेक्नोलॉजी, स्टेनो, वेल्डर, मेकाट्रॉनिक्स, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मिल्क प्रोडक्ट टेक्निशियन तथा 8वी उत्तीर्ण होने पर ड्रेस मैकेनिक, पेंटर जनरल, मेसन, कारपेंटर आदि व्यवसायों में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु पंजीयन 25 जून तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की जा सकती है। आईएमसी सीटों का चयन करने पर कम प्रतिशत् होने पर भी प्रवेश की संभावना है। आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदक www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर रजिर्स्टेशन हेतु आवेदन निकटतम एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर पंजीयन करा सकते हैं। पोर्टल पर पंजीयन हेतु स्वयं की फोटो एवं हस्ताक्षर की स्केन कापी, 8वी/10वी की अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र जाति प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र अपने साथ रखें। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मक्सी रोड़ प्राचार्य कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply