top header advertisement
Home - उज्जैन << एक वर्ष के लिये कृषि कार्य हेतु भूमि नीलामी होगी

एक वर्ष के लिये कृषि कार्य हेतु भूमि नीलामी होगी


उज्जैन- उज्जैन जिले के ग्राम भदेड़ मयचक स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर भूमिस्वामी व्यपस्थाप कलेक्टर जिला उज्जैन सम्बन्धी कृषि भूमि कुल रकबा 5.596 हेक्टेयर को कृषि वर्ष 2023-24 के लिये एक वर्ष हेतु नीलामी की जाना है। तहसीलदार उज्जैन नगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भूमि को एक वर्ष हेतु नीलामी के लिये इच्छुक व्यक्ति इस न्यायालय में नीलामी बोली हेतु 26 जून को तहसीलदार उज्जैन नगर के समक्ष पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होकर बोली लगा सकते हैं। सर्वाधिक बोली लगाने वाले बोलीदार की बोली स्वीकार की जायेगी तथा सर्वाधिक बोली स्वीकार की जाने पर बोलीदार को बोली की सम्पूर्ण राशि नगद एकमुश्त जमा कराना अनिवार्य होगी।

Leave a reply