top header advertisement
Home - उज्जैन << पिछले एक हफ्ते से क्षिप्रा नदी में डूबने से अबतक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन, जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद नही खुल रही

पिछले एक हफ्ते से क्षिप्रा नदी में डूबने से अबतक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है, लेकिन निगम प्रशासन, जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद नही खुल रही


उज्जैन- पिछले एक हफ्ते से क्षिप्रा नदी में डूबने से अबतक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है लेकिन निगम प्रशासन सहित जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद नही खुल रही है। क्षिप्रा नदी में एक हफ्ते में हुई लगातार 5 मौते के मामले मैं लापरवाह निगम अमले की सुस्ती के कारण बाहर के श्रद्धालु हादसों का शिकार हो रहे है। कांग्रेस नेत्री ने अव्यस्था के खिलाफ नगर निगम मैं धरना दिया है। घाटो पर न तो संकेतक लगे है न ही चेन बंधी है जिससे कि दर्शनार्थी हादसे का शिकार होते हुए मौत के मुह में समा रहे है। लगातार आज तीसरी मौत हुई है जिसके बाद कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी निगम के अधिकारियों की लापरवाही खिलाफ धरने पर बैठ गयी ओर संकेतक, घाटो पर जमी काई हटाने और रेलिंग सहित चेन बांधने की मांग करने लगी जिसके चलते कोई हादसा न हो।

Leave a reply