top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन शिप्रा नदी में नहाने के दौरान एक और युवक की डूबने से मौत हो गई

उज्जैन शिप्रा नदी में नहाने के दौरान एक और युवक की डूबने से मौत हो गई


उज्जैन- गौरतलब है कि लगातार शिप्रा नदी में डूबने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन ने इसके लिए समुचित व्यवस्था नहीं कर रखी है। रेलिंग लगाए जाने की मांग लंबे समय से हो रही है। नहाने के दौरान सुरक्षा जैकेट उपलब्ध करवाने की भी मांग होती रही, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कल ही एक युवक डूब गया था। उज्जैन की शिप्रा नदी में डूबने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। कल के बाद आज सुबह भी एक हादसा हो गया। एक 18 वर्षीय युवक अलसुबह शिप्रा नदी में नहाने के लिए उतरा और डूब गया। शिप्रा तैराक दल के सदस्य तेजा कहार ने अपनी सेवाएं देकर उसे बाहर निकाला। मृतक गौरव पिता घनश्याम सेन कोटा का रहने वाला है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ शिप्रा नदी में सुबह लगभग 4 बजे नहाने के लिए उतरा था। बताया जाता है कि काई में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया और फिर उसका शव ही बाहर आ सका। मृतक गौरव के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है, क्योंकि वह कोटा, राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार कोटा से उसके परिवार के दोपहर तक आने की संभावना है। उसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। 

Leave a reply