सवारी मार्ग से जर्जर भवन हटाने की कार्यवाही नगर पालिक निगम द्वारा की गई।
उज्जैन- उज्जैन नगर निगम द्वारा शहर में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकान को हटाने की कार्रवाई की जा रही है इसके लिए नगर निगम द्वारा संबंधित मकान मालिक को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। जिन मकान के नोटिस के अवधि निकल चुकी है उनको हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है बाबा की सवारी मार्ग से जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं। जर्जर भवन को पोकलेन का पंजा लगते ही वह ताश के पत्तो की तरह भिखरा गया। बारिश पूर्व ऐसे सभी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकान को हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा चल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पटनी बाजार जवाहर मार्ग स्थित गिराऊ मकान को हटाने की कार्यवाही नगर पालिक निगम द्वारा की गई। निगम गैग, पुलिस बल, पोकलेन इत्यादि द्वारा उक्त मकान को जन सुरक्षा की दृष्टि से गिराया गया चैनल से चर्चा भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि निगम द्वारा जर्जर मकान को गिराया गया है। सावन मास की व्यवस्थाओं को लेकर एक्शन में नगर निगम, जर्जर मकान को हटाने की कार्रवाई कि जा रही हैं।