केडी गेट चौड़ीकरण 90 प्रतिशत से अधिक तुड़ाई का कार्य पूर्ण
उज्जैन: केडी गेट से लेकर इमली तिराहे तक तक नगर निगम द्वारा किए जा रहे मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत लगभग 90 प्रतिशत से अधिक मकानों को नगर निगम के ठेकेदार व खुद मकान स्वामी द्वारा हटाया जा चुका है। ऐसे मे शीघ्र ही विद्युत पोल एवं नाली बनाए जाने के कार्य को किया जा सकता है। लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे अधीक्षण यंत्री श्री जी. के. कठील सहित अन्य अधिकारियों के साथ केडी गेट से लेकर इमली चौराहे तक हो रहे चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आपने देखा कि जहां जहां पर अभी मकानों का मलबा पड़ा हुआ है उसे शीघ्र ही हटाया जाना चाहिए तथा नालियों की सफाई, पीएचई की क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, अधीक्षण यंत्री श्री जी. के. कठिल, सहायक यंत्री श्री मनोज राजवानी, श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, श्री मोहित मिश्रा सहित ठेकेदार के कर्मचारी व निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।