जलकार्य प्रभारी श्री शर्मा ने की जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा
उज्जैन: जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा शहर में पेय जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संपूर्ण शहर में पर्याप्त मात्रा में एवं दबाव के साथ शुद्ध पेयजल प्रदाय किए जाने टंकीयों की वालआपरेटिंग व्यवस्था बेहतर करने, अवैध नल कनेक्शन के सम्बंध में निर्धारित अनुसार कार्यवाही करनें, टैंकी द्वारा जल प्रदाय किए जाने, शहर में आवश्यकता अनुसार नए हाइड्रेंट निर्माण इत्यादि विषयों पर चर्चा ही। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात, श्री एस.के. लाड, श्री राजीव शुक्ला, श्री राजीव गायकवाड, श्री दिलिप नौधाना के साथ ही पीएचई के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।