पेयजल की वास्तविक स्थिति के दृष्टिगत जल प्रदाय सुनिश्चित करेंगे: महापौर
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल ने व्यक्त किया है कि जल प्रदाय सम्बंधी हमने जो निर्णय लिये है वह जनहित के दृष्टिगत हैं, आने वाले दिनों में भी हम जनहित का पूरा ख्याल रखेंगे। जल के मौजूदा स्त्रोतों का समूचित उपयोग करने के साथ ही कुछ नई व्यवस्थाओं पर भी हम विचार कर रहे हैं। नवीन नलकूप, हाईड्रेन्ड निर्माण के सम्बंध में भी विचार किया जा रहा है। अवैध नल कनेक्शन वैध किये जाने और पानी के अपव्यय को रोकने की कार्यवाही भी प्रचलित हैं। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रचलित जल प्रदाय व्यवस्था को और बेहतर करते हुए पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल प्रदाय जारी रखें। यदि आम नागरिकों की सुविधा और जनहित के दृष्टिगत कोई उचित प्रस्ताव आता है तो मुझे प्रस्तुत करें।