top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कम्पनी की लापरवाही अब उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रही है

बिजली कम्पनी की लापरवाही अब उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रही है


उज्जैन- लापरवाही बिजली कम्पनी की, भुगतना पड़ रहा उपभोक्ता को। हर दिन उपभोक्ताओं को घंटो तक बिना बिजली के रहना पड़ा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में रहने वाले सिनियर सिटीजन सबसे अधिक परेशान हो रहे है। मंगलवार को राजीवनगर में 6 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। आगररोड राजीवनगर में रहने वाले रेलवे से सेवानिवृत्त कैलाश कैथवास ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद बिजली गई थी। कुछ देर बाद आई तो वॉल्टेज कम था। ऑनलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के लिये कॉल किया तो व्यस्त आता रहा। गर्मी अधिक होने से पूरे राजीवनगर के रहवासी परेशान होते रहे और बिजली कम्पनी को कॉल करते रहे, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई। दिनभर गर्मी से परेशान रहने के बाद रात 8 बजे क्षेत्र की बिजली आई। उसके बाद भी वॉल्टेज की समस्या बना हुई थी। क्षेत्र में 2 दिन पहले भी रात को बारिश-हवा के बाद लाईट गई तो सुबह आई। यह समस्या एक क्षेत्र की नहीं है, शहर में आये दिन अलग-अलग क्षेत्रों की बिजली घंटो-घंटो गुल रहती है और उपभोक्ता परेशान होते रहते है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शहर में आये दिन तेज हवा और बारिश का नजारा दिखाई दे रहा है। हवा-बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो जाती है। उसके बाद 2 बजे फिर बिजली गुल हो गई। जिसके बाद घंटो तक नहीं आई। शिकायत के लिये वल्लभनगर झोन कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन रिसिव नहीं किया।

Leave a reply