top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम में सार्थक एप से होगी उपस्थिति दर्ज अपर आयुक्त श्री नागर ने दिया प्रशिक्षण

निगम में सार्थक एप से होगी उपस्थिति दर्ज अपर आयुक्त श्री नागर ने दिया प्रशिक्षण


उज्जैन: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति शासन के एप्लीकेशन सार्थक मोबाईल एप पर दर्ज करने के निर्देश दिये है। अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने मंगलवार को निगम परिषद हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को समझाईश देते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज करना है। अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया कि अब अगले माह से जो वेतन भुगतान किया जाएगा वह इस एप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान होगा। प्रशिक्षण में आईसी सेल प्रभारी श्री निर्झर शुक्ला ने एप के सम्बंध में लकनीकी जानकारी प्रेषित करते हुए पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a reply