top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री अनिल गुप्ता ने ली विभागों की प्रथम बैठक

श्री अनिल गुप्ता ने ली विभागों की प्रथम बैठक


उज्जैन: नगर निगम मेयर इन काउन्सिल सदस्य सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी श्री अनिल गुप्ता ने मंगलवार को अपने अधीन आने वाले विभिन्न विभागों की प्रथम बैठक लेकर आरंभिक विचार विमर्श किया। श्री अनिल गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों एवं उनके दायित्वों के बारे में परिचयात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए उल्लेखित किया कि सभी अधिकारी एवं विभाग अपने दायित्वों का समर्पण और पार्दर्शिता से निर्वहन करें, जो भी समस्या हो या कार्य में सुधार के प्रस्ताव हों वे आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पूजा गोयल, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी, स्थापना विभाग ओएस श्री सुदेश डागर, सामान्य प्रशासन विभाग ओएस श्री रवि त्रिवेदी, विधि विभाग ओएस श्री वामिक हुसैन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विश्वास पण्डया, लिपिक श्री सन्तोष शर्मा, स्टोर से श्रीमती उर्मिला दुबे, श्री आशीष पंवार, श्री राजेन्द्र फतरोड आदि उपस्थित थे।

Leave a reply