‘1 जुलाई को नगर की बात महापौर के साथ’ ‘शहर की यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण पर दे सकते हैं नागरिक अपने सुझाव’
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चैनल 90.8 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो पर चर्चा किये जाने के क्रम में 01 जुलाई को शहर की यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण को लेकर नागरिकों से चर्चा की जाएगी। नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों से सुझाव आदि प्राप्त करने के लिए शहर के छः प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर एक सुझाव पेटी लगाई गई है। जिसमें नागरिकों द्वारा अपने सुझाव एवं समस्याएं पत्र के माध्यम से डाले जा सकते हैं एवं महापौर हेल्पलाइन नंबर 8878973710, रेडियो दस्तक व्हाट्सएप नंबर 9406807000 पर भी अपनी समस्या सुझाव एवं समाधान भेज सकते हैं। प्राप्त होने वाले सुझाव एवं समाधान को नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।