‘वार्ड 37 में संजीवनी क्लीनिक एवं शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न’
उज्जैन- झोन क्रमांक 04 वार्ड 37 में 20 लाख रुपए की लागत से क्षेत्र में संचालित संजीवनी क्लीनिक का जीर्णोधार करवाया जाएगा साथ ही शेड निर्माण भी करवाया जा रहा हैं, उक्त कार्यों का भूमि पूजन शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद एवं झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया। जिससे क्षेत्र के नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित संजीवनी क्लिनिक संचालित किया जा सके। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।