top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की संस्था उज्जयिनी रक्त संचार संस्था भोपाल में हुई सम्मानित

उज्जैन की संस्था उज्जयिनी रक्त संचार संस्था भोपाल में हुई सम्मानित


उज्जैन- उज्जैन की संस्था उज्जयिनी रक्त संचार संस्था भोपाल में हुई सम्मानित। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एव स्टेट ब्लड ट्रांसफूजन काउंसिल द्वारा उज्जैन की संस्था उज्जयिनी रक्त संचार को सतत रक्त आपूर्ति एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ ही रक्तदान के प्रति जनजागृति लाने के लिए कॉलेजों में ब्लड डोनेशन मोटीवेशन सेमिनार आयोजित करने पर सम्मानित किया गया। उज्जयिनी रक्त संचार की प्रतिनिधि पीहू मालाकार ने यह सम्मान प्राप्त किया। जानकारी सुनील गुप्ता ने दी।

Leave a reply