top header advertisement
Home - उज्जैन << करोसिया ने सफाई कर्मियों के हित में दिए दिशा-निर्देश, सफाई कर्मचारियों के हितार्थ में बैठक

करोसिया ने सफाई कर्मियों के हित में दिए दिशा-निर्देश, सफाई कर्मचारियों के हितार्थ में बैठक


उज्जैन- मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया ने शुक्रवार को उज्जैन प्रवास के दौरान प्रशासनिक संकुल भवन में जिले के सफाई कर्मचारियों के हितार्थ बैठक की। शासन के आदेशों के अनुरूप कर्मचारियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रोशनकुमार सिंहए सीईओ जिला पंचायत अंकिता धाकरे, एडीएम अनुकूल जैन, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बैठक में सफाई कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से समीक्षात्मक चर्चा की। अधिकारियों से उनके विभाग के तहत कार्यरत सफाई कर्मचारियों की संख्या, उन्हें भुगतान किए जाने वाले वेतन, उनकी पदोन्नति, सफाई कर्मचारियों की बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण, आंबेडकर मंगल भवन निर्माण, आवासीय विद्यालय निर्माण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Leave a reply