उज्जैन संभागीय अजाक्स संगठन के अध्यक्ष नियुक्त होने पर जगन्नाथ बागड़ी का सम्मान किया गया
उज्जैन- उज्जैन संभागीय अजाक्स संगठन ने इंजीनियर जगन्नाथ बागड़ी को उज्जैन संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांत सचिव महेश विरोलिया, जिलाध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने फ्रीगंज स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बागड़ी का सम्मान किया। गोपाल बामनिया, भैरो सिंह परमार, रमेशचंद्र सूर्यवंशी, हेमराज राठौर, बाबूलाल वाघेला रतन गोयल, डीएल भीलवाड़ा, अविनाश गुजराती सहित संगठन सदस्य मौजूद थे।