योगा कनकश्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अगुवाई में ग्रीष्मकालीन योग व मलखंभ शिविर का समापन, रोप मलखंभ पर पिरामिड बनाए
उज्जैन- उज्जैन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन एवं योगा कनकश्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अगुवाई में ग्रीष्मकालीन योग व मलखंभ शिविर का समापन एसकेबीएम स्कूल आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज पर किया गया। बच्चों ने मलखंभ योगा व रोप मलखंभ पर पिरामिड बनाए। अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। संस्था की होनहार खिलाड़ी खुशी जायसवाल को संस्था की ओर से टी.शर्ट व शूज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि मंदाकिनी पुरी महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा, संत नीलेशानंद पुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा, रजत मेहता पार्षद, पं. प्रमोद शर्मा, संस्था के सचिव व कोच संतोष सोलंकी, मनमोहन प्रजापति, सहायक सपना माली, सिमरन कहार, नेहा प्रजापत, मुस्कान प्रजापत आदि ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। टी-शर्ट व शूज देकर सम्मानित कियाः बच्चों ने मलखंभ योगा व रोप मलखंभ पर पिरामिड बनाए।