top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के बाद मौत

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के बाद मौत


उज्जैन- उज्जैन के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। एक दिन चले उपचार के बाद बीती रात उसकी मौत हो गई। उसके भाई ने साथ काम करने वाले कर्मचारियों पर धमकाने का आरोप लगाया है। तराना थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला में रहने वाला दीपक पिता बलराम गौसर 25 वर्ष सिंधी कालोनी चौराहा स्थित निजी अस्पताल में कार्य करता था। 14 जून की रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरूवार-शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान भाई राहुल गौसर ने बताया कि उसके भाई के साथ काम करने वाले श्याम और विशाल द्वारा उसे कुछ दिनों से धमकाया जा रहा था। जिसके चलते वह तनाव में आ गया था। दीपक किसी से मोबाइल पर बात करता था, इसी को लेकर उसे धमकी दी जा रही थी। पुलिस का कहना था कि मामले में परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा हैं कि उसने तनाव के कारण यह कदम उठाया हैं।  

Leave a reply