CMHO आगर मालवा डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को 10₹ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने CMHO आगर मालवा डॉक्टर रमेश चंद्र कुरील को 10₹ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आवेदक डॉक्टर भगवान दास राजोरिया से मॉंगे थे रुपए। डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने आगर में उनके निवास पर पकड़ा है कार्यवाही जारी है।