top header advertisement
Home - उज्जैन << बिपरजॉय चक्रवात के कारण 16 से बदलेगा मौसम 17 से 21 जून के बीच तेज आंधी, बारिश की संभावना

बिपरजॉय चक्रवात के कारण 16 से बदलेगा मौसम 17 से 21 जून के बीच तेज आंधी, बारिश की संभावना


अरब सागर से उठने वाले बिपरजॉय चक्रवात का असर उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में भी होने की बात कही जा रही है। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान में जाने के बाद यह निम्न दाब क्षेत्र में बदल जाएगा। उज्जैन और आसपास के क्षेत्र की बात करें तो यहां 16 जून की रात से मौसम में बदलाव दिखाई देने लगेगा। 17 से 21 जून के बीच तेज आंधी, बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यह प्री-मानसून गतिविधियां ही होंगी। इस क्षेत्र में मानसून 25 से 28 जून के बीच सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्व में इसके एक सप्ताह पहले सक्रिय होने की बात कही जा रही थी। 19 और 20 जून को चक्रवात का असर पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

चौबीस घंटे में 2 डिग्री गिरा दिन का पारा

मौसम में आए बदलाव से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार हो यह 39.5 डिग्री था। उधर, न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट आई है। बुधवार को यह 27 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार को यह 27.5 डिग्री पर पहुंच गया था। प्री-मानसून गतिविधियों को देखते हुए किसानों ने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। चिंतामण जवासिया के उन्नत किसान ईश्वरसिंह पटेल का कहना है कि पूर्व में हुई बारिश ने खेतों की तैयारियों को आसान कर दिया है। वर्तमान में किसान सोयाबीन का बीजोपचार करने में जुटे हैं।

चक्रवात को देखते हुए दो ट्रेन निरस्त

बिपरजॉय चक्रवात को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा। पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्‍या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्‍सप्रेस, वेरावल से 16 जून को चलने वाली राजकोट से चलेगी और वेरावल से राजकोट के बीच निरस्‍त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्‍या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्‍सप्रेस, जबलपुर से 15 जून को चलने वाली राजकोट स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और राजकोट से वेरावल के बीच निरस्‍त रहेगी।

Leave a reply