ज्नसुविधा केन्द्रो हेतु श्री नागर नोडल अधिकारी
उज्जैन- नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं को प्रदाय किये जाने के लिए प्रत्येक वार्ड में जनसुविधा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने जनसुविधा केन्द्र की स्थापना संबंधी कार्यवाही के लिए अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एम.आई.सी सदस्य एंव पार्षदगण से समन्वय बनाकर जनसुविधा केन्द्रों की स्थापना करने के साथ ही समय-समय पर केन्द्रों की प्रगति रिपोर्ट से निगम आयुक्त को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।