top header advertisement
Home - उज्जैन << होटलों और रेस्टोरेंट्स की आकस्मिक जाँच की गई 09 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये

होटलों और रेस्टोरेंट्स की आकस्मिक जाँच की गई 09 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये


उज्जैन 12 जून। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पाण्डेय, श्री चंद्रशेखर बारोड़ , श्री नागेश दायमा, श्रीमती रश्मि खाम्बेटे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंकिता जोशी द्वारा सोमवार को हरिफाटक और नानाखेड़ा स्थित विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट्स की आकस्मिक जाँच की गई। जाँच में हाकिब पिता आबिद नूर, नूर शिप्रा ढ़ाबा, विरेन्द्र सिंदल, सिंदल कैफे एण्ड रेस्टोरेंट, आदित्य पिता धीरेन्द्र जैन, जैन कचौरी एवं कैफे, परवीन पिता अर्जुन सिंह, पुष्कर एव्हरफ्रेश, अंशुल पिता विष्णु चौकसे, महाकाल एव्हरफ्रेश एवं रेस्टोरेंट के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदत्त घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक प्रयोजन में उपयोग किये जाने से 09 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये।
जप्तशुदा सिंलेडर चिराग गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिये गये तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3/7 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर आगामी कार्यवाही की जा रही है। यह मुहिम सतत् जारी रहेगी।

Leave a reply