top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक निर्माण विभागः चार्ज लेने दिनभर बैठे रहे नए ईई मीणा, शाम को आदेश निरस्त

लोक निर्माण विभागः चार्ज लेने दिनभर बैठे रहे नए ईई मीणा, शाम को आदेश निरस्त


उज्जैन- उज्जैन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कार्यपालन यंत्री (ईई) का चार्ज लेने सोमवार को आए नई ईई जेके मीणा दिनभर बैठे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कार्यपालन यंत्री (ईई) का चार्ज लेने सोमवार को आए नई ईई जेके मीणा दिनभर बैठे रहे। उन्होंने एकतरफा चार्ज भी ले लिया। इसी बीच शाम को उनकी पोस्टिंग का आदेश निरस्त हो गया। अब जीपी पटेल ही ईई का दायित्व संभालेंगे। उनके पास में पीडब्ल्यूडी एसई का चार्ज भी रहेगा। शासन के आदेश के तहत पटेल को एसई के पद पर पदस्थ किया जाकर ईई का चार्ज मीणा को दिया गया था। यह आदेश 15 मई को जारी हुए थे। इसके बाद से ही मीणा उज्जैन में ज्वाइनिंग देने के प्रयास में लगे हुए थे। उन्हें पूर्व ईई पटेल द्वारा चार्ज नहीं दिए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी के सीई योगेंद्र बागोले ने नाराजगी जताते हुए ईई पटेल को नोटिस जारी किया था। इसमें उल्लेख किया था कि आपको प्रभारी अधीक्षण यंत्री का प्रभार सौंपा है व 13 फरवरी-2023 को आपने इस पद पर कार्यभार भी संभाल लिया है, बावजूद इसके आपने मीणा को चार्ज नहीं सौंपा है। इसके बाद मीणा सोमवार को एक बार फिर चार्ज लेने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। उन्हें चार्ज नहीं दिए जाने पर उन्हें एक तरफा चार्ज लेना पड़ा। इसी बीच में नया आदेश जारी हो गया। इसमें मीणा की पोस्टिंग के आदेश को निरस्त कर दिया और पटेल को चार्ज दिए जाने के आदेश जारी हो गए। इसके बाद मीणा की इंदौर वापसी हो गई।

Leave a reply