शिप्रा नदी में डूबते व्यक्ति को होमगार्ड जवानों ने बचाया,प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया
उज्जैन- उज्जैन मंगलवार को सुबह एक अधेड़ व्यक्ति के शिप्रा नदी में नहाने के दौरान पैर फिसला ओर गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख घाट पर तैनात होमगार्ड जवानों ने अधेड़ व्यक्ति को बचाकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। इसके पहले रविवार सुबह सूरत से परिवार के साथ आया बालक शिप्रा में नहाने उतरा तो नदी की गहराई में समा गया था। रामघाट स्थित चौकी प्रभारी ईश्वर लाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह बड़ा उदासीन अखाड़ा के सामने एक व्यक्ति नहाने के दौरान पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में चला गया। शोर मचाने पर घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिक जगदीश सोलंकी, ईश्वरलाल चौधरी, कृष्णा धाकड़ और भैरूलाल ने नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया है। व्यक्ति का नाम विक्रम सिंह पिता दुलेसिंह उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा गुराडिय़ा जिला आगर बताया है। गौरतलब है कि रविवार को सिद्धआश्रम के समीप सूरत निवासी 14 वर्षीय बालक शुभम पिता श्यामधर मिश्रा नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई थी। रविवार को सिद्धआश्रम के समीप सूरत गुजरात के निवासी 14 वर्षीय बालक शुभम पिता श्यामधर मिश्रा की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी।