top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गुटबाजी हंगामा मारपीट

विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गुटबाजी हंगामा मारपीट


उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के शालिग राम तोमर हॉस्टल एक बार फिर चर्चाओं में है। रविवार को हॉस्टल के सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। आधी रात को कुलपति और पुलिस को हॉस्टल पहुंचे। मामले में पुलिस ने एफ आईआर दर्ज होने से इंकार किया है। वहीं कुलपति ने छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

विक्रम विश्वविद्यालय के बॉयज और गल्र्स हॉस्टल में अभी तक मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली अन्य उपकरण के टूट-फूट होने की समस्या सामने आ रही थी। वहीं अब शालिग राम तोमर हॉस्टल राजनीति का अखाड़ा बन गया है। पूर्व में भी कई विवाद छात्रों के बीच गुटबाजी को लेकर सामने आए है। इस पर विश्वविद्यालय स्तर से कार्रवाई भी हुई, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों का विवादित छात्रों को संरक्षण होने से कार्रवाई भी दबा दी। इसका नतीजा रविवार को सामने आया। हॉस्टल के बाहर वॉलीबॉल खेल रहे छात्रों के बीच बॉल देने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को धमका दिया। सूचना के बाद कुलपति और पुलिस जवान भी पहुंचे थे। समझााईश के बाद एक बार फिर में देर रात करीब 12 बजे विवाद फिर शुरु हुआ। लिखित में दी गई शिकातय में कहा है कि बीएससी एग्रीकल्चर सेंकड ईयर के छात्र श्याम सुंदर वैश्य के साथ एसओईटी व फिजिकल एज्युकेशन के सीनियर छात्र मुकुल उपाध्याय, कृष्णा उदासी विद्यासागर मेहरा सत्यम उपाध्याय और सूरज चौधरी ने मारपीट कर दी। घटना के बाद हॉस्टल के सभी छात्र बाहर परिसर में एकत्रित हो गए थे। सूचना के बाद कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे और माधव नगर थाना पुलिस के जवान भी हॉस्टल पहुंचे। देर रात को जिस छात्र के साथ मारपीट की गई थी, उसे थाने पहुंचाया गया था। जहां से बाद में उसका मेडिकल कराया। हालांकि इस मामले में माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है हॉस्टल में हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसलिए एफआईआर दर्ज नही हुई।

Leave a reply