‘बिपरजॉय’ तूफान के कारण इंदौर-वेरावल के बीच चलने वाली दो ट्रेनें निरस्त
उज्जैन- अरब सागर में उठ रहा है चक्रवाती तूफान, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने आठ ट्रेनों को भी किया है शार्ट टर्मिनेट। अरब सागर में उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को इंदौर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस तथा बुधवार को गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा आठ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया है।
यह ट्रेनें होगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस, राजकोट से चलेगी तथा वेरावल से राजकोट से वेरावल के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 12 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी तथा राजकोट से वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 से 14 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी तथा राजकोट से वेरावल के बीच निरस्त रहेगी।