top header advertisement
Home - उज्जैन << जून से आषाढ़ी गुप्त नवरात्र शुरू होने वाली हैं, उज्जैन के शक्तिपीठ हरसिद्धि में होगी साधना।

जून से आषाढ़ी गुप्त नवरात्र शुरू होने वाली हैं, उज्जैन के शक्तिपीठ हरसिद्धि में होगी साधना।


उज्जैन- पंचांग की गणना के अनुसार आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा 19 जून सोमवार को गुप्त नवरात्र का आरंभ होगा। आर्द्रा नक्षत्र, वृद्धि योग, बव करण तथा मिथुन राशि के चंद्रमा की साक्षी में गुप्त नवरात्र का आरंभ होगा। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के रहेंगे। धर्मशास्त्रीय मान्यता के अनुसार नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा की विशिष्ट पूजा, अर्चना, साधना की जा सकेगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार 52 शक्तिपीठ अथवा सिद्धपीठों पर उपासना का विशेष महत्व होता है। जनकल्याण, राष्ट्र कल्याण के लिए योग्य साधक उपासना करेंगे।
ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया की पौराणिक मान्यता के अनुसार वर्षभर में चार नवरात्र होते हैं जिनमें से जो दो गुप्त नवरात्र और दो प्रकट नवरात्र आते हैं। आषाढ और माघ माह के नवरात्र गुप्त तथा चैत्र व अश्विन के नवरात्र को प्रकट नवरात्र की संज्ञा दी गई है। गुप्त नवरात्र में तिथि का बढ़ना बड़ा श्रेष्ठ माना जाता हैं। यह साधना की सफलता के लिए श्रेष्ठ संकेत माना जाता है। इस दृष्टि से इस दौरान की जाने वाली साधना उपासना मनोवांछित फल प्रदान करती है।

 

Leave a reply