4 साल की बच्ची की हत्या करने वाले दरिंदे का मकान तोड़ा; आरोपी, बहन व दोस्त का रिमांड, मां को जेल भेजा
उज्जैन- चार साल की बच्ची को गलत नीयत से घर में बुलाकर उसका मुंह दबाकर हत्या करने वाले दरिंदे का मकान शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम के अमले ने तोड़ दिया। इस बीच दोपहर में पुलिस मेडिकल के बाद आरोपी की मां, बहन समेत उसके दोस्त को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, लेकिन सूचना मिली कि कोर्ट परिसर में लोग आरोपियों की सार्वजनिक पिटाई की तैयारी कर चुके हैं। लोगों के गुस्से और लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में ही कोर्ट लगी।
दोपहर में कोर्ट पेशी का पता चलने के बाद कई लोग आरोपियों की पिटाई करने के लिए कोर्ट परिसर समेत आसपास की जगह पर इकट्ठा हो गए थे। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम पर ही कोर्ट लगाकर विशेष न्यायाधीश एसके वर्मा के समक्ष आरोपियों को पेश किया गया। यहां बच्ची की घर में बुलाकर उसका मुंह व नाक दबाकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अजय उर्फ नन्नू पिता सुमेरसिंह सोलंकी, उसकी बहन रानू तथा दोस्त पवन उर्फ विक्की पिता कोमलसिंह को कोर्ट ने 12 जून तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा हैं, जबकि आरोपी की मां निर्मलाबाई को जेल भेज दिया।