top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा टाइम टेबल से एक प्रश्नपत्र गायबः कॉलेज प्रशासन से पत्र आया तो जिम्मेदारों को जानकारी मिली।

विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा टाइम टेबल से एक प्रश्नपत्र गायबः कॉलेज प्रशासन से पत्र आया तो जिम्मेदारों को जानकारी मिली।


उज्जैन- उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर एक ओर नई बात सामने आई है। इस बार तो हद ही हो गई विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग परीक्षा टाइम टेबल में एक प्रश्न पत्र का उल्लेख करना ही भूल गया। जिम्मेदारों की नींद तब खुली जब एक शासकीय कॉलेज ने टाइम टेबल में एक प्रश्न पत्र नहीं होने की जानकारी दी। अब विश्वविद्यालय टाइम टेबल में प्रश्न पत्र बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है। अगर शासकीय कॉलेज ने टाइम टेबल में एक प्रश्न पत्र नहीं होने की जानकारी नहीं दी होती तो शायद विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों की नींद ही नहीं खुलती।  विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। परीक्षा विभाग ने स्नातक स्तर की प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए 31 मई को जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में बीए द्वितीय वर्ष के ओपन इलेक्टिव के प्रश्न पत्र रूरल बैंकिंग इन इंडिया को शामिल ही नही किया। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा 19 जून को दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होना है। परीक्षा कार्यक्रम सभी कॉलेजों में पहुंचने के बाद भी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के जिम्मेदारों की जानकारी में नहीं आया कि उनके टाइम टेबल में एक प्रश्न पत्र छूट चुका है। इस संबंध में कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने पत्र लिखकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी देने के बाद जिम्मेदारों की नींद उड़ा दी और प्रश्न पत्र शामिल करने के लिए ताबड़तोड़ तैयारी शुरू की। चर्चा में कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम में बीए द्वितीय वर्ष में रूलर बैंकिंग इन इंडिया का एक प्रश्न पत्र सम्मिलित नहीं किया गया था। इसको लेकर इस विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर जानकारी दी है। इस संबंध में कुलपति और परीक्षा कंट्रोलर से भी चर्चा की है। यह परीक्षा 19 जून को दोपहर की शिफ्ट में आयोजित होना है। वहीं विक्रम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में एक कॉमन प्रश्न पत्र छूट गया है। ऐसे कॉलेज जहां से संबंधित प्रश्न पत्र लेने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे, उनकी परीक्षा 19 जून को ही करा ली जाएगी। गलती होने के बाद विक्रम विश्वविद्यालय अब सभी जगह सूचना देने में जुटा है। प्रश्न पत्र की इस गलती का सुधार करने में अब विक्रम विश्वविद्यालय के जिम्मेदार सुधार कार्य में  लग गये हैं।    

Leave a reply