उज्जैन के महाकाल मंदिर में 18वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव अब से प्रति शनिवार को आयोजित होगा।
उज्जैन - उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 18वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव अब से प्रति शनिवार को आयोजित होगा। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित होने वाले 18वां अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव का शुभारंभ आठ जुलाई से होगा। समापन संध्या नौ सितंबर को आयोजित होगा।
इस बार श्रावण अधिक मास होने से दो श्रावण होगे। महोत्सव में गीत, संगीत व नृत्य की कला त्रिवेणी से सजी 10 शाम आयोजित होंगी। प्रत्येक शाम कला त्रिवेणी से सजी तीन प्रस्तुतियां होंगी। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी मंच पर अपनी प्रस्तुतियां साझा करेंगे। बता दें अब तक श्रावण महोत्सव का आयोजन प्रति रविवार को होता था। निर्माण कार्य के चलते मंदिर समिति का प्रवचन हाल टूटने के बाद बीते वर्ष से यह प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन महाकाल मंदिर के समीप संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित किया जायेंगा।