उज्जैन के आगर रोड स्थित शिव शक्ति नगर में मंगलवार रात्रि को अचानक नगर निगम के एक वाहन में आग लग गई।
उज्जैन के आगर रोड स्थित शिव शक्ति नगर में मंगलवार रात्रि को अचानक नगर निगम के एक वाहन में आग लग गई। यह आग लोडिंग ऑटो में रखी फॉगिंग मशीन में लगी है। दरअसल नगर निगम द्वारा शहर में मच्छरों को मारने के लिए इस वाहन का उपयोग किया जाता है । यहां फागिंग मशीन के द्वारा केमिकल का धुआं उड़ाया जाता है । जिसकी वजह से मच्छर व कीट पतंगे मर जाते हैं। मंगलवार रात्रि को जब इस वाहन के द्वारा धुआ उड़ाया जा रहा था तो अचानक से मशीन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मशीन ज्यादा गर्म होने की वजह से आग लगी है। तत्काल क्षेत्रवासियों ने वाहनों की आवाजाही रोकी और दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यहां आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंचाई तक उठ रही थी। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। वही जानकारी लगते ही थाना चिमनगंज मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।