top header advertisement
Home - उज्जैन << मासूम बेटी राजनंदिनी के लिए उज्जैन एस पी की अपील

मासूम बेटी राजनंदिनी के लिए उज्जैन एस पी की अपील


शहर के कमल कालोनी निवासी केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की मासूम बेटी राजनंदिनी उर्फ नंनू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की माँ घर में काम कर रही थी। करीब तीन बजे तक बच्ची को देखा गया उसके बाद से वो गायब है। बची का सी सी टीवी भी वायरल हुआ है जिसमे बची खेल रही है लेकिन बची गायब हुयी तो कैसे उसे करीब एक घंटे तक खोजने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिवार वालो ने पुलिस को खबर की। शहर के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए। लेकिन घटना के करीब 18 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम बच्ची का अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने भी संज्ञान में लिए है वे सवयंम बच्ची के घर गए जहा उन्होंने पूरी जगह को देखा साथ ही क़ानूनी कार्यवाही के साथ बची के लिए अपील की है की आप बच्ची के मिलने पर अपने नजदीकी थाने पर पुलिस को सूचित करे। बच्ची का रंग गोरा है और उसने ब्लैक एंड व्हाइट टीशर्ट पहने हुए था। व्हाइट पीछे ब्लैक है ब्लू, जामुनी जैसे रंग की लेगी पहने है। बच्ची का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो घर के बाहर खेल रही है और फिर वापस घर की और दौड़ते हुए चली जाती है।

Leave a reply