top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदिर के अधिकृत पुजारियों ने फर्जी वेबसाइटों की समिति से की शिकायत

मंदिर के अधिकृत पुजारियों ने फर्जी वेबसाइटों की समिति से की शिकायत


उज्जैन। देश के 51 शक्तिपीठों में एक उज्जैन के प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में व्यापार में वृद्धि के लिए ऑनलाइन पूजा कराने के नाम पर कुछ पंडित सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से विज्ञापन कर देशभर के श्रद्धालुओं से ऑनलाइन रुपए की मांग कर रहे हैं।

इस तरह की जानकारी लगने पर हरसिद्धि मंदिर के अधिकृत  पुजारी राजू गुरु गोस्वामी, रजत गिरि सहित समस्त पुजारियों ने मंदिर समिति को लिखित में शिकायत कर इन फर्जी वेबसाइटों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुजारियों ने बताया कि हरसिद्धि मंदिर में किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पूजा आदि कराने की व्यवस्था ही नहीं है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यदि किसी प्रकार का पूजा-अनुष्ठान, शृंगार या दीप मालिकाएं प्रज्वलित कराना होती है तो उन्हें मंदिर समिति के अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी या मंदिर के पुजारी से संपर्क करने के बाद कार्यालय में जाकर इसकी शासकीय रसीद कटाना होती है। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के विज्ञापन देखने में आ रहे हैं कि कई बाहिरी पंडित फर्जी वेबसाइटें बनाकर लोगों से हरसिद्धि में पूजा-अनुष्ठान करने के नाम पर ऑनलाइन राशि वसूल रहे हैं जो कि गलत है। मंदिर के समस्त आधिकृत पुजारियों ने सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के फर्जी विज्ञापनों का विरोध कर आम श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे मंदिर से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे मंदिर आकर समिति के कार्यालय में या अधिकृत पुजारी से संपर्क करे।

Leave a reply