महिला को सम्मान से जीने का हक दे रही है सरकार: महापौर श्री टटवाल
उज्जैन: नगर पालिका निगम द्वारा शासन की अति महत्वपूर्ण योजना ‘‘लाड़ली बहना योजना’’ में पंजीकृत महिलाओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र ससम्मान भेंट करने के लिये विधायक श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य और महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के आतिथ्य में एक समारोह झोन 02 के कार्यालय में आयोजित हुआ।
समारोह में झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत आने वाले क्षैत्रों की पात्र लाडली बहनाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। सम्पूर्ण शहर में कुल 64000 महिलाओं के पंजीयन में सर्वाधिक 12,700 झोन 02 के है।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि सशक्त नारी सशक्त समाज और देश का आधार है। मध्यप्रदेश शासन ने इसी दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं हमारा सम्मान हैं। शासन ने बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, विवाह सहित उसके सम्पूर्ण जीवन के लिये अनेक योजनाएं लागू की है। हमारी बहने और बेटियां इन योजनाओं से लाभांवित हो रही हैं।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि यह योजना बहनों को स्वाभिमान दिलाने और आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली योजना है।
समारोह में एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री राजेश बाथम, श्रीमती बबिता गौड, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर आदि सम्मिलित रहे। संचालन झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह ने किया।