मनमाने विद्युत बिलों के विरोध में शिवसेना हुई मुखर
उज्जैन। नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को मनमानी खपत व राशि के दिये जा रहे भारी भरकम विद्युत बिलों के विरोध में शिवसेना महानगर उज्जैन इकाई मुखर हुई। मंगलवार 6 जून को शिवसेना महानगर उज्जैन इकाई ने प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति की विशेष उपस्थिति व महानगर प्रमुख जयेश माथुर के नेतृत्व में मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के नाम संबोधित ज्ञापन नारेबाजी करते हुए नईसडक झोन पर उनके प्रतिनिधि सहायक यंत्री को सौंपा तथा विद्युत बिलों के निराकरण की मांग की तथा निराकृत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
मीडिया प्रमुख मनीषसिंह भदौरिया के अनुसार ज्ञापन देते समय नगर महामंत्री धर्मेन्द्र अमोलिया, जिला सचिव सुरेश प्रजापति, विकास सनोठिया, विशाल राठौर, युवराजसिंह राठौर, सुरेश प्रजापति सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।