top header advertisement
Home - उज्जैन << हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को 24 घंटे के अंदर पकड़कर उनका जुलुस निकाल दिया

हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को 24 घंटे के अंदर पकड़कर उनका जुलुस निकाल दिया


उज्जैन में सोमवार को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को 24 घंटे के अंदर पकड़कर उनका जुलुस निकाल दिया। पुलिस ने जिस समय जुलूस निकाला वही पर रहवासियों ने दोनों आरोपियों को पीटने की कोशिश भी की। जुलूस के दौरान दोनों आरोपियों को कान पकड़कर उठक बैठक भी लगाई। 

योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश पिता बंसीलाल मालवीय 22 वर्ष की पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाइयों बंटी पिता सुरेश मालवीय और सनी मालवीय ने घर के बाहर ठेला खड़ा करने और गाली गलौज करने की बात पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मृत्यु होने कि रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली उज्जैन पर अप.क्र. 117/23 धारा 302,294,34 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को दोनों आरोपी का उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जहां पर दोनों ने युवक की हत्या की थी। जुलूस के दौरान पुलिस आरोपियों को कान पकड़कर चलाती रही इस दौरान दोनों को आय समाज मार्ग पर ले जाया गया जहां पर दोनों ने युवक की हत्या की थी। इस दौरान मृतक के परिजन और अन्य रहवासी आक्रोशित हो गए और आरोपियों को सबक सिखाने के लिए आरोपियों पर हमला करने लगे। लेकिन इससे पहले पुलिस दोनों बाहर निकालकर ले गई। प्रकरण में आरोपीगणो को गिरफ्तार करने कि सफलता प्राप्त कि गई। आरोपियों को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली ओ.पी. मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली एन. बी. एस. सिंह परिहार थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a reply