मजबूरी में दूषित पानी तक पीना पड़ता था नल जल योजना के अन्तर्गत नल कनेक्शन से पानी की समस्या हुई दूर
उज्जैन 06 जून। उज्जैन के ग्राम उंडासा माधोपुरा निवासी सविता राठौर धार जिले की रहने वाली है। उनका विवाह उक्त गांव में हुआ था। उन्होंने बताया कि गांव में पहले पानी की बहुत
समस्या थी। पीने के पानी के लिये महिलाओं को गांव से दूर निर्जन स्थानों तक जाना पड़ता था। कई बार मजबूरी में दूषित पानी तक पीना पड़ता था। खासतौर पर गर्मी के मौसम में पूरे गांव में पानी की
समस्या बनी रहती थी। महिलाएं दूर-दराज से पानी के बर्तन अपने सिर पर रखकर घर तक लाती थी, लेकिन नल जल योजना के आने के बाद अब पानी की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है। गांव
में शासन द्वारा हर घर में नल कनेक्शन लगाये गये हैं। इससे सभी रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल मिल रहा है। जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक स्वच्छ पेयजल की पूर्ति शासन द्वारा
की गई है। सविता इसके लिये मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती हैं।