विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में पौथारोपरण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
उज्जैन 06 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पर्यावरण दिवस के मनाने का उद्देश्य
पर्यावरण का संरक्षण, धरती पर होने वाले विपरित प्रभावों की रोकथाम एवं जलवायु की रक्षा एवं उसको पुर्नस्थापित करने के लिये वैश्विक स्तर पर सामुहिक परिवर्तनकारी कार्यवाहियों को किया जाना
है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान (Beat Plastic Environment) के रूप मे तय किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में पौथारोपरण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ.संजय शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.पी.एन.वर्मा सिविल सर्जन, डॉ.संगीता पलसानिया स्त्रीरोग विशेषज्ञ द्वारा चरक भवन पौधारौपण किया गया। इस अवसर पर डॉ.आदित्य माथुर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चरक भवन मे पर्यावरण विषय प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान (Beat Plastic Environment) पर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया
जिसमें नर्सिग स्टाफ द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।